सुपौल में भीषण आग से आठ घर जलकर राख, एक बुरी तरह घायल, 25 लाख से अधिक का नुकसान

सुपौल। सुपौल के निर्मली अंचल के मझारी पंचायत के महुआ दक्षिण टोला में रविवार देर रात 11:30 बजे भीषण आग लगने से 7 परिवारों के 8 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। ग्रामीणों और दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक घरों में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी और बकरियों सहित करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई। अग्निपीड़ित परिवारों में रामप्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, चंदन प्रसाद यादव, धनराज यादव, सुशील यादव, शंभु यादव और जय प्रकाश यादव शामिल हैं। इस हादसे में धनराज यादव झुलसकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली में भर्ती कराया गया है। मझारी पंचायत के सरपंच रामानंद यादव ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग की शुरुआत रामप्रसाद यादव के घर से हुई, जहां घर निर्माण के लिए रखे गए लगभग 8 लाख रुपये भी जलकर नष्ट हो गए। तेज लपटों ने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

You may have missed