October 28, 2025

भारत में आज कहीं नहीं दिखा चांद, गुरुवार को मनेगा ईद का त्यौहार

पटना, (अजीत)। मंगलवार को देशभर में कहीं भी चांद नजर नहीं आया। इसके बाद तमाम मुस्लिम एदारो ने ऐलान किया है कि ईद का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इमारत शरिया खानकाह मुजीबिया, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल बिहार, पटना के क्षेत्रीय कार्यालय और विभिन्न राज्यों के मुस्लिम एदारो में शव्वाल अल-मुकर्रम 1445 हिजरी का चाँद देखने का इंतजाम किया गया था। बिहार झारखण्ड उड़ीसा बंगाल के मुसलमानो की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुदुद्दीन कादरी मुजीबी ने एलान किया है की पटना के फुलवारी शरीफ और उसके आसपास के इलाकों में चाँद नहीं देखा गया और न ही अन्य जिलों और राज्यों बंगाल, असम, झारखंड से चाँद देखे जाने की कोई खबर मिली। इसलिए बुधवार को रमजान का 30 वां रोजा पूरा करने के बाद गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी और ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।

You may have missed