बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं बोर्ड परीक्षा 15 जून से, 2 जुलाई तक चलेगा एग्जाम

पटना। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) ने ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना (टीओसी) के तहत आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 15 जून से परीक्षा की शुरुआत होगी। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा 26 जून तक होगी। जबकि इंटर की परीक्षा दो जुलाई को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में स्थित किसी प्लस टू स्कूल को सेंटर बनाया जायेगा। हालांकि इसकी जानकारी बोर्ड ने जारी नहीं की है।
फेल परीक्षार्थी ले सकते है भाग
इस परीक्षा में जून- 2023 तथा दिसंबर 2023 में नामांकित छात्रों के अलावा बिहार बोर्ड के मैट्रिक या इंटर के वार्षिक परीक्षा में एक, दो, तीन या चार विषयों में फेल हुए छात्र भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। बीबोस ने ऐसे छात्रों को मौका दिया है। ताकि इसी साल परीक्षा उत्तीर्ण कर सत्र अगली कक्षा में नामांकन ले सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने भी अभियान चलाकर मैट्रिक तथा इंटर में फेल छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरवाया गया है। ऐसे छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवको को दी गई थी। शुक्रवार तक फॉर्म भरने का अंतिम मौका है।
दोनों बोर्ड को मिलाकर मिलेगा प्रमाण पत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर में तीन से ज्यादा विषय में फेल छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। फेल विषयों में बोबोस में माध्यम से फॉर्म भरा जाएगा, जबकि पास विषय का नंबर बिहार बोर्ड से लिया जाएगा। दोनों बोर्ड के विषय को मिलाकर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
