पूर्व मध्य रेल के रास्ते अब तक 36 लोडेड OXYGEN एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर। देश के विभिन्न राज्यों में आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए लिक्विड मेडिकल आॅक्सीजन के परिवहन के लिए 19 अप्रैल से अब तक पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., गया, डाल्टेनगंज, टोरी एवं अन्य स्टेशन होते हुए देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली 36 लोडेड आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई हैं। यह क्रम निरंतर जारी है।
अब तक पूर्व मध्य रेल के रास्ते बोकारो से लखनऊ के लिए 15 तथा बरेली के लिए 03 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई हैं। इसी तरह दिल्ली में आक्सीजन की आपूर्ति हेतु पूर्व मध्य रेल होकर दुर्गापुर से 09 तथा टाटानगर से दिल्ली के लिए 05 आक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई। इसके अलावा दुर्गापुर से वाराणसी, टाटानगर से लखनऊ आदि शहरों में लोडेड आक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये तरल मेडिकल आॅक्सीजन का परिवहन किया गया। इससे कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिये आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ी है।
आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए चलाया जा रहा है। ट्रेनें तेज गति से चले, इसके लिए रास्ते में ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है, ताकि बिना किसी रेडसिग्नल के यह ट्रेन जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

About Post Author

You may have missed