November 11, 2024

BIHAR : बक्सर में गंगा में बहती मिलीं दर्जनों लाशें, लोग सहमे, सीओ ने की यूपी के अधिकारी से फोन पर बात

बक्सर। बिहार में गंगा नदी में दर्जनों लाशें उफनाते देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण से मौत के बाद इन लाशों के गंगा में बहाने की आशंका से लोग डरे-सहमे हुए हैं। सीमा पर स्थित होने से अधिकारी यूपी की ओर से ही लाशों के बहकर आने की बात कह रहे हैं। इससे पहले यूपी के हमीरपुर और कानपुर में यमुना में कई लाशें दिखाई दी थीं। इससे बड़ा सवाल उठने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के महादेवा घाट के पास सोमवार को लोगों ने घाट किनारे आधा दर्जन लाशों को एक साथ बहते हुए देखा। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को दी। डीएम ने कहा कि 30 से 35 लाशों के किनारे लग जाने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि पिछले 1 सप्ताह के अंदर ही बक्सर के चौसा श्मशान घाट पर दर्जनों शव गंगा किनारे मिले हैं। गिद्ध और कुत्ते शवों को नोच-नोच कर अपना आहार बना रहे हैं। इससे गंगा घाट किनारे का नजारा और भी वीभत्स हो गया है। लोगों का कहना है कि लाशों की स्थिति से ऐसा लग रहा है कि कई सड़ी गली अवस्था में हैं। माना जा रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान शवदाह के महंगे खर्च से बचने के लिए लोग गंगा नदी में लाशों को प्रवाहित करना शुरू कर दिया है। इससे कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
मामला सामने आने के बाद सीओ ने श्मशान घाट का मुआयना किया और कार्रवाई की बात की है। बक्सर एसडीएम ने पूरी स्थिति को जाना और कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शव गंगा नदी में कहीं और से आकर किनारे लग गए हैं। इसको डिस्पोजल करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मौके पर यूपी के एक अधिकारी से फोन पर बात कर यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि यूपी की तरफ से गंगा नदी के रास्ते लाशें बहकर बक्सर की तरफ ना आ पाए, साथ ही गंगा में शवों को नहीं फेंका जाए, इस बात को लेकर वहां के अधिकारी भी अमल करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed