ECR : महाप्रबंधक की अध्यक्षता में स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक आयोजित, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

हाजीपुर। महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में ईस्ट सेन्ट्रल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों के आदान प्रदान हेतु स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की वर्ष 2021 की तीसरी बैठक का आयोजन हुआ। अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जेकेपी सिंह सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सुदूरवर्ती स्टेशनों पर पदस्थापित रेलकर्मियों हेतु आवास, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था, रेल अस्पतालों के उन्नयन, नए स्टेशनों-लाईनों के परिचालन हेतु अतिरिक्त पदों का सृजन, दानापुर में रेल सभागार, स्टेडियम का निर्माण आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने कर्मचारी यूनियन की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवष्यक एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, साथ ही कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सभी रेलकर्मियों को इससे बचने हेतु आवष्यक उपायों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने रेलकर्मियों के कल्याण व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था, रेलवे के आय बढ़ाने तथा विकास कार्यों पर विषेष बल दिए जाने की प्रतिबद्धता दुहराई। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा महाप्रबंधक के आश्वासन को कर्मचारी कल्याण की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
बैठक में जेकेपी सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्मिक अधिकारी सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया। ईसीआरकेयू की ओर से डीकेपाण्डेय, अध्यक्ष एवं एसएनपी श्रीवास्तव, महासचिव एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने अपना-अपना मंतव्य रखा। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
