December 7, 2025

ECR : महाप्रबंधक ने की आल इंडिया एसी-एसटी रेलवे इंप्लॉइज एसोसिएशन के साथ बैठक

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यालय में आॅल इंडिया एसी एसटी रेलवे इंप्लॉइज एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व मध्य रेल में पदस्थापित एससी-एसटी कोटि के लगभग 17 हजार कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों यथा पदोन्नति, प्रशिक्षण, पदस्थापना, शिकायत निष्पादन, विविध समितियों में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व, सभी मंडलों-यूनिटों में पूर्णत: सुसज्जित एसोसिएशन कार्यालयों की स्थापना इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
महाप्रबंधक ने एसोसिएशन की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को देखते हुए उन्होंने सभी रेलकर्मियों को इससे बचने हेतु आवश्यक उपायों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने एससी-एसटी रेलकर्मियों के कल्याण व देय सुविधाओं की व्यवस्था हेतु आवश्यक उपाय के निर्देश दिए। एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा महाप्रबंधक के आश्वासन को कर्मचारी कल्याण की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को साधुवाद दिया। बैठक बेहद सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
बैठक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जेकेपी सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्मिक अधिकारी सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया। एसोसिएशन की ओर से महेन्द्र कुमार, पवन कुमार राम, शंभुनाथ राम एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपना मंतव्य रखा। इस दौरान पूमरे के सभी विभागों के विभागाध्यक्षग् एवं उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed