दिल्ली में फिर से महसूस किए गए भूकंप झटके, 2.7 रही तीव्रता

नई दिल्ली। नई दिल्ली में 19 घंटे बाद बुधवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई। बता दे की शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर झटके महसूस किए गए। वही इससे पहले भारत, पाकिस्तान व अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात 10.20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। वही इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था। वही पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 302 लोग घायल हुए। अफगानिस्तान में भी 2 लोगों की जान चली गई। वही भारत में इसका असर दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। इससे लोगों में अफरा-तफरी देखी गई। लोग घबराकर जान बचाने के लिए घरों से बाहर आ गए। दिल्ली-NCR, गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों ने पूरी रात घर के बाहर गुजारी।

About Post Author

You may have missed