November 20, 2025

उपमुख्यमंत्री नवनिर्मित इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण समारोह में हुए शामिल

पटना। पटना के बुद्ध मार्ग में स्थित भव्य इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उपमुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि लगभग 100 करोड़ की लागत से पटना में इस्कॉन मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसमें 84 खंभे हैं। पटना का यह भव्य इस्कॉन मंदिर भारत का ऐसा तीसरा मंदिर है, जहां 84 खंबों पर मंदिर का निर्माण हुआ है।

You may have missed