November 20, 2025

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक-संवेदना

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है। रमई राम लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. रमई राम एक जमीनी समाजवादी नेता थे। वे आम-आवाम और वंचित वर्गों की आवाज थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट से 9 बार विधायक के रुप में प्रतिनिधित्व किया तथा बिहार सरकार में मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण सेवाएं दी। वे आजीवन जन सरोकार के मुद्दों के प्रति समर्पित रहे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वही उपमुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति एवं दु:ख की इस घड़ी में समस्त शोकाकुल परिजनों, प्रशंसकों एवं समर्थकों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

You may have missed