October 29, 2025

PATNA : बिहटा में पूर्व मुखिया के ठिकाने पर छापेमारी, डमी EVM और 350 फर्जी वोटर कार्ड बरामद, दो हिरासत में

पटना। राजधानी पटना से सटे बिहटा में पुलिस ने मुशेपुर पंचायत से भारी मात्रा में फर्जी वोटर आइडी कार्ड, डमी इवीएम मशीन व दो बाइक के अलावा दो लोगों को हिरासत में लिया है। उक्त कार्रवाई बिहटा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
बिहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेपुर पंचायत के एक मकान में पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर फर्जी वोटर आइडी कार्ड का उपयोग किया जाना है। इसके बाद पुलिस टीम ने मुसेपुर पंचायत के मकान में छापेमारी की, जहां से लगभग 350 फर्जी वोटर आइडी कार्ड बरामद किया है। छापेमारी में मुसेपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी शोभा कुमारी का दो डमी इवीएम मशीन भी बरामद की गई है। इसके अलावा मकान के बाहर लगी दो बाइक और मौके से दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुशेपुर पंचायत में चुनाव में गड़बड़ी की तैयारी की जा रही है। जहां मूसेपुर पंचायत के एक मकान में फर्जी वोटर आइडी कार्ड और डमी मशीन रखी गयी है। पुलिस ने छापेमारी की जहां से काफी मात्रा में फर्जी वोटर आइडी कार्ड, डमी इवीएम मशीन और दो बाइक कि साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि मुसेपुर पंचायत में बोगस वोटिंग की तैयारी में प्रत्याशी जुटा हुआ था।

You may have missed