डम्फर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,माँ की मौत ,बेटा और बेटी जख्मी,मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हगांमा,यातायात ठप्प

पटना/बिहटा-मंगलवार को बिहटा -खगौल मुख्य मार्ग में महमदपुर पेट्रोल पम्प के समीप तेज गति से आ रही डंफर ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटा और बेटी को टक्कर मार फरार होगया ।जिसमे मां की मौत घटनास्थल पर हो गयी तथा बेटा और बेटी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।मृतक की पहचान बिहटा के बेला निवासी हीरालाल वर्मा की पत्नी राजकुमारी देवी (55) और घायल की पहचान उनके पुत्र रंजन कुमार (25) पुत्री राधा कुमारी( 27) के में की जा रही है ।घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर आगजनी कर हंगामा शुरू कर दिया है वही स्थानीय लोगो के द्वारा भाग रहे डम्फर ट्रक को श्रीरामपुर गांव से पकड़ा गया लेकिन ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होगया। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपने गांव बेला से बिहटा जा रहा तभी पीछे से आरही तेज गति से ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे महिला की मौत होगई ।हगांमा की सूचना पर पहुंची नेउरा ओपी पुलिस काफी मशक्कत के बाद भी हगांमा शांत नही हुआ वही हगांमा को बढ़ता देख बिहटा थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई ।वही घटना के बाद बिहटा अंचल अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के काफी प्रयास के बाद परिजनों का हगामा शांत हुआ ।वही स्थानीय लोगो का कहना था कि आये दिन इस रोड में हमेशा दुघर्टना होता है खास कर बेला गांव में दो महीना में लगभग आधा दर्जन लोग सड़क दुघर्टना में मौत होगई है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रही है आक्रोशित लोगों ने यहाँ तक मिडीया जो न्यूज़ कवर करने गया था उसके साथ भी मारपीट किया साथ ही कैमरा और मोबइल भी छीन लिया।वही काफी पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद लगभग छः घण्टा के बाद बिहटा -खगौल मार्ग चालू हुआ साथ ही मृतक महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।
