December 5, 2025

पटना के दानापुर में जंगली सुअरों के हमले से पशुपालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। बता दे की दानापुर बधार में मवेशियों को खोजने गए पशुपालक पर जंगली सुअरों ने हमला बोल दिया। जिससे पशुपालक राज किशोर रजक की मौत हो गई। वही पशुपालक की मौत की खबर सुनकर पत्नी लीलावती देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा है। मृतक के बेटे ने बताया कि 5 मवेशी बधार पर भूला गया था। उसे खोजने के लिए पिता राज किशोर दिन से दियारा के पश्चिम बधार में गये थे, उनसे मोबाइल पर बात होता था। वही बेटे ने बताया की मंगलवार की रात में पिता से मोबाइल पर संपर्क किया तो उनसे बात नही हुआ और उनका मोबाइल लगातार मोबाइल बंद आ रहा था। वही परिजनों को आशंका हुआ तो पिता के खोजने के लिए बुधवार की सुबह दियारा के बधार में मैं गया तो देखा कि पिता का कपड़ा और मोबाइल पड़ा हुआ है। वही बगल में कंकाल पड़ा हुआ था। बेटे ने बताया की जंगली सुअरों ने उनके पिता पर हमला कर शरीर का नोंचकर मांस तक नही छोड़ा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दिया गया है। वही गांव के मुखिया विजय कुमार ने बताया कि जंगली सुअरों ने पशुपालक राज किशोर रजक पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई है। वही पुलिस को जानकरी देने के बाद भी वारदात स्थल पर नही पहुंचने पर परिजनों ने शरीर का दाह संस्कार कर दिया गया है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि अभी तक इस तरह की सूचना नही मिला है। सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed