बक्सर में शराब के नशे में धुत शराबी मुखिया गिरफ्तार, चेकिंग अभियान में पुलिस ने दबोचा

बक्सर। बिहार में शराबबंदी कानून का मखौल कोई और नहीं बल्कि सरकार के जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे है। बक्सर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने नशे की हालत में चांद पँचायत के मुखिया अजय कुमार गिरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्कर को पकड़ने गई थी। जहां शराब के नशे में झुमते पँचायत के मुखिया मिल गए। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। मुखिया पद का पदभार संभालने के पहले सभी लोगों ने शराब नहीं पीने और शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर शपथ भी ली थी।मगर वह शपथ आज झूठी साबित हुई और मुखिया जी शराब के नशे में झुमाते पाए गए। बता दे कि चक्की भरियार ओपी क्षेत्र के चंदा पँचायत में उत्पाद निरीक्षक के आदेश पर शराब तस्करी को ले उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जहां से मोती लाल गिरी को दो बोतल देशी दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दे की मोती लाल गिरी के बेटे विशाल गिरी को भी पुलिस ने पहले भी गिरफ्तर कर चुकी थी। जिसके आलोक में दोबारा छापेमारी के दौरान पिता को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद निरीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि मुखिया की पहचान चंदा पंचायत के अजय कुमार गिरी के रूप में हुई है।बताया कि उत्पाद पुलिस गुप्त सूचना पर शराब तस्कर को पकड़ने गई थी। शराब तस्कर को तो शराब के साथ गिरफ्तार किया ही गया। लेकिन इस दौरान पँचायत के मुखिया भी शराब के नशे में धुत थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कल कोर्ट में पेशी की जाएगी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जिन लोगों के ऊपर जिम्मेवारी थी वही लोग इस शराब बंदी कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। पंचायत की जनता को पहली बार अजय गिरी को मुखिया पद के लिए चुना है।

About Post Author

You may have missed