पश्चिम चंपारण में शराब माफियाओं के खिलाफ ड्रोन से चला सर्च ऑपरेशन, जानिए पूरा मामला

पश्चिम चंपारण। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं, बिहार पुलिस रोजाना शराब की बोतलें जब्त कर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। वैसे में अब देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने को लेकर ड्रोन तकनीक का सहारा ले रही है, जो काफी सफल भी होती दिख रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर मद्य निषेध, उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम भी लगी हुई है। पश्चिम चंपारण में गंडक पार में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। गंडक पार के दियारा में चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ मद्य निषेध विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और कई जगह अवैध तरीके से चल रहे शराब की भट्टियों को चिन्हित किया है।

रविवार को मद्यनिषेध टीम ने गंडक पार के दियारा इलाके में शराब कारोबारियों की तलाश में ड्रोन कैमरे से तलाशी अभियान चलाया। जिसकी मदद से शराब के अवैध अड्डों की पहचान की गई। गंडक पार के दियारा में सुनसान इलाकों में शराब के अवैध अड्डों पर नजर रखने के लिए अब लगातार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रोन कैमरों की मदद से लोकेशन ट्रेस करने के बाद छापेमारी भी की जाएगी। शराब के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मद्य निषेध विभाग की टीम इंस्पेक्टर सगीर अली की अगुआई में गंडक नदी दियारा इलाके में ड्रोन के साथ पहुंची थी। जहां मधनिषेध टीम के द्वारा दियारा के सुनसान जगह पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से उस पूरे इलाके का सर्च अभियान चलाया गया। ड्रोन कैमरा के माध्यम से सर्च अभियान में अवैध शराब निर्माण की कोई एक्टिविटी नहीं दिखी। टीम के द्वारा धनहा, नदी थाना समेत कई इलाकों में सघन छापेमारी अभियान भी चलाया गया हैं।