पूर्णिया में सफल शराबबंदी के लिए होगी ड्रोन से निगरानी, जानिए पूरा मामला

पूर्णिया। शराब तस्करों की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। तस्करों के द्वारा लगातार ठिकाना बदल लिया जाता है। कुछ गांवों और जंगलों की ओर रूख कर लेते हैं, उन पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरे से शराब के उत्पादन एवं वितरण पर भी नजर रखा जाएगा। पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में एक माह के दौरान 1780 जगहों पर छापामारी की गई है तथा 60 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में बुधवार शाम मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में शराबबंदी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राहुल रंजन महिवाल, पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी, पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर, प्रमंडल के बाकी जिला के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव राजेश कुमार चौधरी, चारों जिला के अपर समाहर्ता, चारों जिला के उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में शराबबंदी को लेकर लगातार छापामारी की जाए। जब्त वाहनों की जल्द से जल्द निलामी करायें। समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि वर्ष 2016 से अबतक 950 वाहनों की नीलामी से 6 करोड़ से अधिक रकम प्राप्त हुई है। अपर मुख्य सचिव ने होम डिलीवरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पीने वालों से अधिक सख्ती से हमें पिलाने वालों से निपटना है। होम डेलेवरी को पूरी तरह बंद करना है। इस मामले में पकड़े गए लोगों को जल्द सजा दिलाने के लिए भी कहा गया। किशनगंज जिला में एक चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। जीविका द्वारा सतत् जीविको पार्जन योजना अंतगर्त अनु0जाति/जनजाति के लोगों को सम्मानजनक जीवन-यापन के लिए रोजगार उपलब्ध करायें। वाहन पकड़े जाने पर 90 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। दो घंटे तक बैठक चली। इसके बाद अपर मुख्य सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीएम एवं एसपी दालकोला चेक पोस्ट के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।