पीएमसीएच में ड्रेस कोड में नहीं आने वाले डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी

राजधानी। पटना का पीएमसीएच अस्पताल बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल माना जाता है। इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराने आते हैं लेकिन आज भी सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले परंतु पीएमसीएच की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। आज भी यहां लोगों को डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों से मिलने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है वही यहां अधिकांश डाक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड में ड्यूटी नहीं करते हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है। लोगों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए पटना के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर ने ड्रेस कोड को लेकर चेतावनी भरा पत्र जारी किया है। जिसमें इस बात का जिक्र है कि पीएमसीएच में ड्रेस कोर्ड को अब अनिवार्य किया गया है। अब ड्रेस कोड का पालन सभी को करना है। पीएमसीएच के डॉक्टर से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों तक को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। वही सीनियर रेजिडेंट्स, स्टूडेंट्स, प्रोफेसर्स के लिए भी इसे अनिवार्य किया गया है। पीएमसीएच अधीक्षक ने कहा है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर कल शुक्रवार की दोपहर 12 बजे प्राचार्य और अधीक्षक की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें पीएमसीएच के सभी एचओडी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में ड्रेस कोड से जुड़ी बातों को रखा जाएगा।

About Post Author

You may have missed