PATNA : मुंगेरीलाल की तरह पीएम पद का सपना देख रहे हैं सीएम नीतीश कुमार ; विनीत
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना मुंगेरीलाल का दिन में सपने देखना जैसा है। वही मणिपुर में उनके 5 विधायक टूट कर BJP का दामन थाम लेते हैं और आरोप लगाते हैं कि नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर बहुत बड़ी गलती की है। वही इस प्रकरण को लेकर कटाक्ष करते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता प्रो डॉ. विनीत सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के अपने लोग ही उनके सपने पर कुठाराघात कर रहे हैं। क्योंकि उनसे जुड़े सभी लोग उनकी वास्तविकता जानते है। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश का सारा तंत्र लगाकर दूसरे की पार्टी तोड़ते थे, आज जब अपनी पार्टी टूट रही है, तो कैसा लग रहा है। और ये तो उनके पतन का आगाज है अंजाम बहुत बुरा होने वाला है।

वही लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में ना घर के रहेंगे ना घाट के रहेंगे। वही पूरा बिहार नीतीश कुमार के नाकामी को देख रहा है। बिहार में विधि व्यवस्था से लेकर सभी मुर्दों पर बतौर सीएम नीतीश कुमार बुरी तरह से फेल रहे हैं। वही इसके बावजूद देश का PM बनने का सपना देख रहे हैं। वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को मुंगेरीलाल का हसीन सपना करार दिया है।

