जदयू प्रत्याशी की बेटी तथा डीआईजी की पत्नी डॉक्टर स्मृति पासवान भाजपा में शामिल,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

पटना।पटना की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान के बेटी तथा डीआईजी जयंत कांत की पत्नी डॉ स्मृति पासवान ने आज राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाजपा द्वारा संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती समारोह आयोजित की गई। जयंती में प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में डॉ स्मृति पासवान ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन सांसद रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं जनक चमार,प्रदेश महामंत्री शिवेश राम मौजूद थे।

You may have missed