September 17, 2025

डॉ मदन मोहन झा के अनुरोध पर सीएम नीतीश ने लिया फैसला,शहरी गरीबों को चिन्हित कर दिए जाएंगे एक हजार

पटना।(बन बिहारी) प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरों में रहने वाले राशन कार्ड भी गरीब परिवारों को चिन्हित कर एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। इस संबंध में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राशन कार्ड विहीन शहरी गरीबों को चिन्हित कर सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी।कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र तथा राज्य के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर सर्वे कराने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया है। इसका सर्वे नेशनल लाइवलीहुड मिशन से होगा। दूसरी ओर, उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव तथा सभी जिलाधिकारियों व अनुमण्डलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूरी तौर पर स्पष्ट कर दें कि जीविका के माध्यम से चिन्हित सभी राशनकार्ड विहीन परिवारों को एक हजार दिए जाएंगे। इसको लेकर लोगों के बीच कोई भ्रम नहीं रहे। उल्लेखनीय है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पत्र लिखकर राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले बगैर राशन कार्ड धारी गरीबों की समस्याओं को उठाया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि चिन्हित कराकर बिना राशन कार्ड वाले शहरी गरीबों को भी तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव और अन्य आलाधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। यह भी कहा कि एक हजार की राशि इन परिवारों को उपलब्ध कराने के बाद ऐसे चिह्नित सभी परिवारों को जांच कराकर राशनकार्ड भी प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चत कराएं कि जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों में वितरित किया जाने वाले खाद्यान की गुणवत्ता और उसकी तौल सही हो। यदि इसमें कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

You may have missed