January 26, 2026

डॉ. लोहिया की जयंती पर RCP बोले, जदयू संगठन में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी

नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पार्टी संगठन के भीतर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढाई जाएगी। इस दिशा में कुछ कदम उठाये जा चुके हैं और शीघ्र ही आवश्यक अन्य कदम उठाये जायेंगे। पार्टी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में डॉ. लोहिया की 111वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी अपने संगठन में महिलाओं को और बेहतर भागीदारी देकर समाज में गैर बराबरी को खत्म करने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है।
उन्होंने पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह महान समाजवादी चिन्तक एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा की लौ को प्रज्जवलित रखें, जिससे समाज में गैर बराबरी को खत्म कर समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकें। डॉ. लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. लोहिया को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम आपस में कोई भी विभेद नहीं करेंगे और समान अवसर प्रदान करेंगे, खासकर महिलाओं को विशेष अवसर प्रदान करेंगे। वहीं सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में लोहिया के आदर्शों से संबंधित विषयों पर बुद्धिजीवियों के सम्मलेन नियमित रूप आयोजित करने की मांग रखी।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा, पार्टी कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कश्यप, राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन सिंह, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मालती राय, प्रो. बालेन्द्र कुमार, प्रो. ममता श्रीवास्तव, प्रो. रिंकु कुमारी, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को उनकी शहादत दिवस पर नमन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

You may have missed