दरभंगा समाहरणालय के परिसर में मिली शराब की दर्जनों खाली बोतलें, प्रसाशन में मचा हडकंप

दरभंगा। बिहार में आजकल गजब हो रहा है। एक तरफ सीएम नीतीश सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हैं कि शराब न पिएंगे ना पीने देंगे। तो वहीं दूसरी तरफ लगातार सरकारी भवनों में शराब की बोतलें बरामद की जा रही है, जो कि सीएम नीतीश के शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा करता है। पिछले दिनों बिहार विधानसभा सत्र के दौरान बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतले बरामद की गयी थी। जिसके बाद नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहा हैं। वहीं, ताजा बिहार के दरभंगा जिले से निकल सामने आ रही है, जहां पर दरभंगा समाहरणालय के परिसर में शराब की दर्जनों खाली बोतलें मिली हैं। जिसके बाद एक बार फिर से सरकार के इस कानून पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर सरकारी अधिकारियों के बंगले और कार्यालय में शराब का बोतले बरामद होना किस तरफ इशारा करता है।

जानकारी के अनुसार, समाहरणालय परिसर के जिस अम्बेडकर सभा में अधिकारी से लेकर मंत्री आए दिन बैठक करते हैं, उसी के पीछे 10 मीटर की दूरी पर विदेशी शराब की कई बोतलों का मिलना बिहार में पूर्ण शराबबंदी के दावों पर सवाल उठाता है। दरभंगा प्रशासन के नाक के नीचे शराब की बोतल मिलने से अब विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है। दरअसल दरभंगा जिले के समाहरणालय जहां खुद दरभंगा के सबसे बड़े अधिकारी जिसे जिलाधिकारी कहा जाता है वह खुद बैठते हैं और वहीं शराब मिली है तो ऐसे में हर को यह सवाल उठा रहा है कि क्या किसी अधिकारी की वहां नजर तक नहीं पड़ी। बता दें, यहीं पर डीएम का कार्यालय है। यहां अधिकारियों के संग मंत्री भी बैठक करने पहुंचते हैं। बावजूद इसके यहां ऐसी तस्वीर मिलना प्रशासन के दावों पर सवाल उठाता है।

About Post Author

You may have missed