पटना में महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, कमरे में फांसी लगाकर दी जान

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव से शनिवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नालंदा जिले की निवासी विनीता कुमारी के रूप में की गई है, जिसकी शादी दो साल पूर्व मिल्की गांव निवासी भीम पासवान से हुई थी। मृतका की मां कौशल्या देवी ने पालीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से विनीता को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इस मुद्दे पर कई बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन हर बार मामला टाल दिया गया और समाधान नहीं निकला। शनिवार को गांव वालों द्वारा सूचना दिए जाने पर विनीता के मायके वाले जब उसके ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि विनीता का शव कमरे में फंदे से झूल रहा है। परिजन के पहुंचने से पहले ही आरोपी पति भीम पासवान, सास, ससुर व अन्य परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पालीगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार वालों के आरोपों के आधार पर मृतका के पति, सास, ससुर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी सूचित कर दिया है। घटनास्थल से मिले सबूतों की जांच के साथ-साथ मृतका का मोबाइल फोन और अन्य निजी वस्तुओं को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और भी स्पष्टता आएगी तथा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक बुराई को उजागर कर दिया है, जो आज भी हमारे समाज में महिलाओं की जिंदगी लील रही है। मृतका के परिजनों ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पालीगंज पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस बीच, गांव में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।

You may have missed