समस्तीपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर : हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, एक सहयोगी की भी गई जान

पूर्व मुखिया की फाइल फोटो
समस्तीपुर। समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मरडीहा महना टोला में दो लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया 50 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी को गोलियों से भून डाला। पूर्व मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उनके साथ बाइक पर सवार शिवनाथपुर गांव के 45 वर्षीय सत्यनारायण महतो उर्फ उर्फ मंत्री की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में हो गई। वही वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में दोनों को वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत डाक्टरों ने पूर्व मुखिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी सहयोगी को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

वही घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के बिरसहिया टोला निवासी रामाश्रय सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह का फरपुरा चौर में अपना ईंट भट्ठा ( चिमनी) का कारोबार है। पंचायत चुनाव में वे दूसरे नंबर पर रहे थे। स्वजन ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार सुबह आठ बजे ग्रामीण शिवनाथपुर गांव के सत्यनारायण महतो उर्फ मंत्री के साथ बाइक से चिमनी जा रहे थे। रास्ते में मरडीहा के समीप शंकर चौक और अरूण चौक के बीच दो पिकअप व एक बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना का कारण अबतक सामने नहीं आया है। डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।