October 28, 2025

बिहार में एनडीए की सरकार, नौकरियों की बहार : प्रभाकर मिश्र

  • हर विभाग में नौकरियों की भरमार, डबल इंजन की सरकार ने बिहार को दी डबल रफ्तार 

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में फिर नीतिशे कुमार हैं, एनडीए की सरकार है इसलिए नौकरियों की बहार है। प्रभाकर मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चुनाव के दौरान नौकरी देने का ढोल पीटने वाले को अब चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। समझ में आ जाना चाहिए कि झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता, सत्य के आगे उसे मैदान छोड़ना ही पड़ता है। नौकरी को लेकर 10वीं फेल एक नेता ने बिहार में इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर हो गये। लंबा फेंकने वाले को बिहार की जनता ने लंबी यात्रा पर भेज दिया। श्री मिश्र ने कहा कि ‘जंगल राज के युवराज’ ने लोकसभा चुनाव के दौरान नौकरी देने का राग अलापते रहे, लेकिन अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। एनडीए सरकार नौकरी देने का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन मोड में सात निश्चय पार्ट-टू के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। एक साल में करीब साढ़े चार लाख नौकरियां दी जाएंगी और 11 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। जंगल राज के युवराज’ के झूठ का अब भंडाफोड़ होनेवाला है। लोगों को असलियत का पता चल जाएगा कि रोजगार देने का डींग हांकने वाला कितना बड़ा फरेबी निकला। नौकरी देने वाले कोई और नहीं नीतीश कुमार हैं, महागठबंधन की सरकार में वे सिर्फ डिप्टी सीएम पद पर विराजमान होकर औपचारिकता पूरी कर रहे थे। एनडीए सरकार का नेतृत्व करते हुए नीतीश कुमार जनहित में एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, वह रिकॉर्ड होगा, नौकरी और रोजगार देने का और बिहार के सर्वांगीण विकास का। डबल इंजन की सरकार में बिहार डबल रफ्तार के साथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है।

You may have missed