प्रधानमंत्री बनने की हमारी पहले से ही इच्छा नहीं है, हमलोग एकजुट होकर मिलकर सबकुछ तय करेंगे : सीएम नीतीश

  • पीएम पद पर राहुल गाँधी की दावेदारी पर सीएम नीतीश ने दिया जबाब, बोले- हमारी इच्छा कभी नही रही

पटना। देश में विपक्ष की ओर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर कई नाम की चर्चा है। इस बीच पीएम पद की उम्मीदवारी पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हमारी तो पहले से इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट होंगे, मिलकर सबकुछ तय करेंगे। जब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बहुमत भी आएगा। वहीं अगर 2024 में राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा होते हैं तो इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई दिक्कत नहीं है। शनिवार को सीएम नीतीश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष का चेहरा होने से उन्हें कोई इनकार नहीं है। दरअसल सीएम नीतीश से पूछा गया था कि कांग्रेस नेता कमलनाथ कह रहे हैं कि वर्ष 2024 में राहुल गांधी ही विपक्ष का चेहरा होंगे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि विपक्ष मिलजुल कर चले। इसके लिए जरूरी ही कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं। राहुल गांधी के विपक्ष का चेहरा होने से उन्हें कोई इनकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बात उनको लेकर अक्सर कही जाती है कि वर्ष 2024 में नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा होंगे। हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। हमने हमेशा इससे इनकार किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर तो हमने कभी उनके नाम पर इनकार ही नहीं किया है। विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत पर बल देते हुए नीतीश ने सभी दलों को आगामी चुनाव के पहले एक साथ आकर अपनी एकता दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ आए। देश के विकास के लिए जो योजनाएं है उसे एक साथ बढ़ाए। सीएम ने यह भी कहा कि जब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बहुमत भी आएगा। अब तक नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर प्रधानमंत्री का सबसे मजबूत चेहरा बताया जा रहा है। नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल के तहत कई नेताओं से मुलाकात की थी।
अभी किसी के नाम पर बात करने से क्या होगा क्या नहीं, टाइम सब बताएगा : तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हमारी तो पहले से इच्छा नहीं है। वहीं सीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष का चेहरा होने से उन्हें कोई इनकार नहीं है। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि टाइम सब बताएगा। उन्होंने कहा कि सब लोगों की अपनी-अपनी इच्छा होती है, सभी अपनी बात रखते हैं। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा सब लोगों की अपनी-अपनी इच्छा होती है, सभी अपनी बात रखते हैं। नीतीश जी ने साफ और स्पष्ट कहा है कि उनका मोटिव है ज्यादा से ज्यादा अपॉजिशन को साथ लाकर चुनाव लड़ने का। राहुल गांधी के नाम पर सहमति को लेकर तेजस्वी ने कहा सब लोग बात करेंगे, तब ना। अभी किसी के नाम पर बात करने से क्या होगा क्या नहीं, टाइम सब बताएगा। वहीं इस मामले पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद बता दिया कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उसके बावजूद भी बार-बार यहीं सवाल पूछने की क्या जरूरत है। दरअसल विपक्ष की ओर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर कई नाम की चर्चा है। इस बीच पीएम पद की उम्मीदवारी पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कहा कि प्रधानमंत्री बनने की हमारी तो पहले से इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट होंगे, मिलकर सबकुछ तय करेंगे।

About Post Author

You may have missed