December 10, 2025

अंडरवर्ल्ड डॉन मंटू शर्मा अपने शूटर के साथ गिरफ्तार : आशुतोष शाही हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त, रामेश्वरम से धराया

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड में नामजद कुख्यात गैंगस्टर मंटू शर्मा तथा उसके शार्प शूटर गोविंद को एसटीएफ ने रामेश्वरम के सी बीच से गिरफ्तार किया है। मंटू शर्मा के गिरफ्तारी की खबर से सनसनी मच गई है।मंटू शर्मा के दहशत से मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई शहरों के व्यवसायी तथा उद्योगपति त्रस्त है।जमीन कारोबार समेत ठेकेदारी के बिजनेस में अवैध वसूली के लिए मंटू शर्मा का सिंडिकेट लंबे अरसे से दहशत तथा खौफ का पर्याय रहा है।पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जिनमें उनके तीन बॉडीगार्ड भी मारे गए थे इस मामले में मंटू शर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मंटू शर्मा पर दर्जनों आपराधिक मामले लंबित हैं। जानकारी के मुताबिक मंटू शर्मा के साथ उसका शार्प शूटर गोविंद भी गिरफ्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर के ही चर्चित पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में भी शूटर के रूप में गोविंद का नाम चर्चा में आया था। चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड में मुजफ्फरपुर का चर्चित विक्कू शुक्ला अधिवक्ता डॉलर पहले से गिरफ्तार हैं। इस मामले में कुख्यात मंटू शर्मा, गोविंद तथा ओंकार की तलाश पुलिस को थी। जिनमें से मंटू शर्मा तथा गोविंद की आज गिरफ्तारी की खबर ने पुलिस को बड़ी उपलब्धि प्रदान की है।

You may have missed