पटना में किया गया राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन, विभिन्न नस्ल के डॉग शामिल हुए
पटना। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा एक राज्य स्तरीय डॉग शो का आयोजन बुधवार को वेटेनरी कॉलेज के प्रांगण में किया गया था।जिसमें विभिन्न वर्गो में अनेकों प्रजाति के पालतू पेट डॉग शामिल हुए। इस आयोजन में सबसे ज्यादा चर्चा में “गोल्डेन डूडल” नस्ल के पेट डॉग” झामलाल” की रही। वह अपनी नाम की वजह के साथ उसने अपने करतबों के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। “झामलाल” इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो अर्वाड जीते जो सबसे खूबसूरत और सबसे आज्ञाकारी कैटेगरी के थे। बिहार के पशु प्रेमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर था अपने पालतू जानवरों की खूबियाँ दिखलाने का।


