डॉक्टर की लापरवाही युवक को पड़ा भारी : हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का किया ऑपरेशन, पीड़ित ने कहा- कौन करेगा शादी

कैमूर। बिहार के कैमूर जिलें में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गए 30 साल के युवक की डॉक्टर ने नसबंदी कर दी। वही डॉक्टर ने खुद ऑपरेशन के बाद उसके परिवार से कहा कि नसबंदी कर दी है। वही डॉक्टर ने आगे कहा की हाइड्रोसील का ऑपरेशन प्राइवेट में करवा लेना। वही पीड़ित युवक का कहना है कि अब मुझसे कौन शादी करेगा। मैं कैसे दूल्हा बनूंगा। परिवार ने डॉक्टर पर केस दर्ज करने की मांग की है। अस्पताल ने विभागीय जांच की बाद कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया है। यह पूरा मामला चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां भर्ती युवक का कहना है कि वो यहां पर हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आया था, लेकिन डॉक्टरों ने दिया नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया। युवक शादीशुदा भी नहीं है। अब परिवार को चिंता सता रही है कि उसकी शादी कैसे होगी। मामला मंगलवार की देर रात का है। बता दे की स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के इस लापरवाही से पूरा परिवार परेशान हैं और परिवार के लोग चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

वही पीड़ित चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव के राम दहिन सिंह यादव का बेटा मनक्का यादव है। मनक्का यादव ने बताया कि हमारा हाइड्रोसील बढ़ गया था। जिसका आपरेशन कराने के लिए हम सरकारी अस्पताल में आए थे। वही पीड़ित के पिता बताते हैं हाइड्रोसील इसका बड़ा हुआ था। हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए सरकारी अस्पताल में हम लोग आए थे। लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया। आपरेशन से पहले किसी ने नहीं पूछा। हम लोगों को अब न्याय चाहिए। चैनपुर थाने को सूचना दे दिए हैं। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के एमआईएस डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। अब विभागीय जांच कराई जाएगी।