October 29, 2025

दो ट्रकों में भिड़ंत,चालक जख्मी,यातायात अवरुद्ध,पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त किया

फुलवारीशरीफ।गौरिचक में मंगलवार की देर रात दो ट्रकों में आमने सामने की भिडंत हो गयी जिसमे दोनों ट्रकों के चालक आधे घंटे तक फंसे रहे।हादसे की सुचना मिलते ही गौरीचक थानेदार रमण कुमर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों कि मदद से ट्रकों में फंसे चालकों को बाहर निकलवाया।हादसे के बाद पटना गया रोड में वाहनों का जाम लग गया।करीब डेढ़ घंटे बाद आगमन सामान्य कराने में प्रशासन के पसिने छुट गये।बताया जाता है की पटना गया रोड के गौरिचक पुल के पास दो ट्रक आपस में टकरा गये जिसमे एक बालू लोडेड ट्रक था और दूसरा ट्रक खाली था।थानेदार रमन कुमार ने बताया की ट्रक दुर्घटना में दोनों ट्रक चालक जख्मी हुए हैं जो अपना इलाज कराने चले गये।पुलिस ने हादसे के बाद दोनों ट्रकों को जपत कर थाने ले आई ।घायल चालकों का नाम पता देर रात तक नही चल पाया था।

You may have missed