October 29, 2025

दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर, कोई हताहत नहीं

बाढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत सविता सिनेमा के पास आज सुबह दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गया है। हालांकि इस टक्कर में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि एनएच 31 के सविता सिनेमा के पास विपरीत दिशाओं से आ रहे दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बालू से लदा हुआ ट्रक को भारी क्षति हुई है, जबकि दूसरा ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। वहीं बालू से लदे ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वाहनों की कतारें लग गई, तब पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से ट्रक को घटना स्थल से हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। पुलिस ने एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

You may have missed