बिहार पुलिस के एसटीएफ को मिली सफलता,दो कुख्यात नक्सली बगहा से गिरफ्तार

पटना। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के तहत लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान बिहार में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।मगर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसके इस दौरान अपराधियों के नाक में नकेल डालने की कोशिश की है।इस वक्त बिहार पुलिस के एसटीएफ को प्रदेश के बगहा जिले में दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगहा जिले में एसटीएफ ने दो वांटेड कुख्यात नक्सलियों को  गिरफ्तार किया है।

नक्सलियों के विरुद्ध विशेष मुहिम चला रही एसटीएफ की एक टीम ने लंबे अर्से से फरार तथा आतंक का पर्याय बन चुके दुर्गेश तिवारी तथा कुमार नामक दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली दुर्गेश तिवारी और राम कुमार को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ ने दोनों नक्सलियों को बगहा के लौकरिया से  धर दबोचा है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम दोनों ही नक्सलियों को लेकर पटना रवाना हुई है। बाल्मिकीनगर में दुर्गेश तिवारी पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों नक्सलियों ने विगत कुछ वर्षों से अपने कारनामों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भय तथा दहशत का माहौल खड़ा कर दिया था।बिहार पुलिस तथा एसटीएफ अलग-अलग अलग टीम बनाकर इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चला रही थी।इन दोनों की गिरफ्तारी ने कई अन्य नक्सलियों के मनोबल को तोड़ दिया है। एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों से पूछताछ करने के बाद नक्सली आतंक के खात्मे का ब्लू प्रिंट तैयार करने में आसानी होगी।

You may have missed