पटना में राहुल गांधी बोले : कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में, बड़े परिवर्तन की शुरुआत यहीं से होगी
- सदाकत आश्रम में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही जबकि हम लोग मोहब्बत बांटने में लगे हुए हैं
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बुलाई गई विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए देश के 16 दिनों के विपक्षी नेता आज पटना पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी दलों के लगभग सभी नेता पटना पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया जिसके बाद वह सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गए। वहां राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपना अभिभाषण शुरू किया। अपने अभिभाषण में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए बिहार वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेरी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बिहार के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। मेरी यह यात्रा जिस भी राज्य में गई वहां पर बिहार के लोगों ने हमारे साथ चलने का काम किया जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि बिहार से कांग्रेस पार्टी का पुराना नाता है और कांग्रेस पार्टी का असली डीएनए बिहार में ही है। बिहार ने गांधी को महात्मा बनाया। इसके साथ-साथ राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम की तारीफ करते हुए कहा है कि अभी इस देश में जो हालात है वह किसी से छुपे हुए नहीं है। इस समय देश में विचारों की लड़ाई चल रही है। इसके साथ-साथ उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जैसा आप सभी जानते हैं कि बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है और हम उस से लड़ कर मोहब्बत बांटने का काम कर रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने मणिपुर में हो रही हिंसा का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी किसी न किसी माध्यम से देश में हिंसा फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि आज सभी समान विचारधारा वाले लोग बीजेपी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से एकजुट हुए हैं और हम लोग आगे मिलकर रणनीति बनाएंगे जिसके बाद आगे की योजना बनाई जाएगी लेकिन ऐसा तो तय है कि बड़े परिवर्तन की लहर बिहार से ही दिखाई देगी। वहीं राहुल गांधी के संबोधन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के नारे लगाए। जिसको कि मंच से राहुल गांधी ने बंद करवा दिया। ऐसा माना जा रहा है कि आज की विपक्षी एकता की बैठक में बीजेपी के खिलाफ तगड़ी रणनीति बनेगी और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से लड़ने की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि राहुल गांधी तकरीबन 8 सालों के बाद बिहार आए हैं। उनके बिहार आने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े होकर राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। पटना की सड़कों पर राहुल गांधी के समर्थन में बैनर और पोस्टर लगाए जा चुके हैं।


