कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में NDA की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई दीपावली, RJD पर बोला हमला
पटना। बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में एनडीए को मिली शानदार जीत के बाद जदयू में जश्न का माहौल है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर जीत से उत्साहित जदयू कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर दीपावली मनाई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म आधारित राजनीत से ऊपर उठ चुकी है और विकास के नाम पर अपना वोट देती है। उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है और उसे कोई बरगला नहीं सकता है।
बिहार की जनता विकास चाहती है
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है और जानती है कि बिहार का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं जिसका नतीजा है कि जनता ने चौथी बार उन्हें अपना मुख्यमंत्री चुना।
लालटेन कब की बुझ चुकी है
वहीं राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह समय अब चला गया जब सरकार के संरक्षण में फिरौती, लूट, अपहरण, हत्या का उद्योग चलता था। 15 साल के शासनकाल में राजद ने सिर्फ वोट की राजनीति की और जाति विशेष को वोट के लिए इस्तेमाल किया। जिसको बिहार की जनता अच्छी तरह से जान चुकी है। बिहार की जनता को सिर्फ और सिर्फ सुशासन पर भरोसा है और वह कुशासन के बहकावे में कभी नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू परिवार की राजनीत बहुत पहले समाप्त हो चुकी है और उनकी लालटेन कब की बुझ चुकी है।
इन्होंने दी जनता को बधाई
उन्होंने कुशेश्वरस्थान और तारापुर की महान जनता, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए सभी का आभार जताया। बधाई देनेवालों में संजय कुमार सिंह गांधी जी, संजय सिंह व विनोद सिंह, रवीन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, निखिल मंडल, अभिषेक झा, अरविन्द निषाद, रंजीत झा, लोक प्रकाश सिंह, अरूण कुमार, पप्पू निषाद, नंदकिशोर कुशवाहा, किरण रंजन, मालती सिंह, अंजुम आरा, प्रतिभा सिंह, विनोद सिंह, राजीव रंजन पटेल, शिवशंकर निषाद आदि नेता शामिल हंै।


