September 11, 2024

PATNA : अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद, दोनों ने थाने में दिया आवेदन

पटना। राजधनी पटना में पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मातृकुंज अपार्टमेंट का है। विवाद रास्ते पर खड़ी गाड़ी और अपार्टमेंट में रह रही महिला प्रिया झा के साथ अभद्र और आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर खड़ा हुआ। महिला और उसके पति के द्वारा हब्बीबुल्ला अंसारी नाम के शख्स पर गंभीर आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि हब्बीबुल्ला अंसारी ने अपशब्द और आपत्तिजनक बात कही है, जो कैमरे पर नहीं बताई जा सकती है। अब इस घटना को लेकर पूरे अपार्टमेंट के लोग सकते में हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पाटलिपुत्र थाने में आवेदन दिया गया है। अपार्टमेंट में ही दोनों अलग-अलग फ्लैट्स में रहते हैं। हब्बीबुल्ला अंसारी फ्लैट नंबर 103 में रहते हैं। जबकि महिला प्रिया झा अपने पति प्रकाश पंकज और पूरे परिवार के साथ 205 नंबर फ्लैट में रहती है। हब्बीबुल्ला अंसारी प्रतिष्ठित संस्थान एन सिन्हा इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर के साथ-साथ रजिस्टार के पद पर हैं। प्रकाश पंकज का कहना है कि तीन महीने पहले ही अपार्टमेंट के लोगों के द्वारा हब्बीबुल्ला अंसारी के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन वो हमेशा से माइनोरिटी होने का धौंस दिखाते रहे हैं। वो डराते हैं कि केस कर फंसा देंगे। जेल में डलवा देंगे। आज भी मेरी पत्नी जब बच्चे को स्कूल लेकर जा रही थी तो उसके साथ हब्बीबुल्ला अंसारी ने दुर्व्यहार किया। अपशब्द कहा और अभद्र व्यवहार किया, जिसकी लिखित शिकायत पाटलिपुत्र थाने में की गई है। इस पूरे विवाद को लेकर हबीबुल्ला अंसारी का कहना है कि प्रकाश पंकज गुंडा प्रवृति का है। आज सुबह प्रकाश पंकज और उसके पिता के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई है। गाली गलौज किया गया है। मेरे ऊपर जो भी आरोप उसकी पत्नी लगा रही है, वो निराधार है। सोसाइटी के अंदर सीसीटीवी भी लगा है, जिसे प्रकाश पंकज ही मॉनिटर करता है। उसे डिलीट करवा दिया है। पार्किंग को लेकर पहले से ही वो मुझसे विवाद करता आ रहा है। मेरी पार्किंग की पर दीवार खड़ी कर कब्जा करने का भी प्रयास किया गया था। पहले भी मैंने थाने में शिकायत की थी और आज की घटना को लेकर भी पाटलिपुत्र थाने में शिकायत की है। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि अभी हम राष्ट्रपति के आगमन का जो कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है, उसमें व्यस्त हूं। आवेदन प्राप्त हुआ है। पार्किंग को लेकर आपसी विवाद है। मामले की जांच की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed