September 14, 2025

स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: राजेश राठौड़

  • मंगल पाण्डेय ने सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं को आईसीयू में भेजा: राजेश राठौड़

पटना। बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की परीक्षा में पेपर लीक और फर्जीवाड़े की खबर के बाद बहाली को रद्द करने पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने राज्य की जदयू भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि क्यों न बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद से हटाकर जांच कराते हैं। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि एक परीक्षा कायदे से बिहार सरकार संचालित नहीं कर पा रही है। बहाली प्रक्रिया के बीच में ही पेपर लीक और पेपर रद्द करने की घोषणा हो जाती है और ताबड़तोड़ कुछ गिरफ्तारियां दिखाकर फिर बहाली प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस प्रकार की व्यवस्था से बिहार के युवा और छात्र पूरी तरीके से त्रस्त हैं और अपने भविष्य को इस सरकार में अंधकारमय मान के चल रहे हैं। इस तरीके से लगातार पेपर लीक की घटनाएं ये बताने को काफी है कि बिहार में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के रिपोर्ट ने पहले ही राज्य को खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का चिट्ठा खोल चुकी है और ये विभाग राजग में हमेशा भाजपा के पास ही रहा है तो ये बताने को काफी है कि कैसे भाजपा ने बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं को आईसीयू में मरणासन्न अवस्था में छोड़ रखा है। ऐसे पेपर लीक की घटना ने बिहार के चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था पर और भी सवाल खड़े किए हैं। अविलंब इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए और जनता और परीक्षार्थियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए।

You may have missed