January 27, 2026

पटना के फुलवारी शरीफ में विकलांग शिक्षक ने की छेड़खानी, हुआ गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ । राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव में एक विकलांग शिक्षक ने महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया।बताया जाता है कि इस मामले में महिला के विरोध करने पर उसकी अस्मत बच गई । वहीं लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने विकलांग शिक्षक को छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों के मुताबिक विकलांग शिक्षक गोविंद लोगों के घर जाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे। इसी दौरान एक महिला के घर में उसके बच्चों को पढ़ाने जाने के दौरान उसकी नियत बच्चों की मां पर खराब हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि विकलांग शिक्षक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।

इस दौरान मां के साथ शिक्षक को गलत हरकत करता देख बच्चों ने शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों की मदद से विकलांग शिक्षक को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद गौरीचक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। गौरीचक थाना अध्यक्ष लाल मुनी दुबे ने बताया कि विकलांग शिक्षक गोविंद कुमार सिंह को महिला के साथ छेड़खानी व जबरदस्ती के प्रयास के मामले में आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तार विकलांग शिक्षक गोविंद कुमार से पूछताछ की जा रही है ।

You may have missed