दिनेश कुमार राय तथा मकसूद आलम बने सीएम नीतीश के आप्त सचिव, रविश किशोर बने डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद के

पटना।बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पीए बनाया गया है।वहीं एक अन्य अधिकारी को उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद का पीए बनाया गया है।बिहार प्रशासनिक सेवा के दिनेश कुमार राय तथा मोहम्मद मकसूद आलम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आप्त सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रोहतास जिले के रहने वाले तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय तथा नालंदा जिला के रहने वाले मोहम्मद मकसूद आलम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया आप्त सचिव बनाया गया है।वहीं वरीय उप समाहर्ता रैंक के अधिकारी रविश किशोर को बिहार के डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद का पीए बनाया गया है।रवीश किशोर अभी वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित थे।सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा इन तीनों के पद स्थापना संबंधी पत्र निर्गत कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के पीए के रूप में तैनात किए गए दोनों अधिकारी काफी तेज तर्रार तथा जिम्मेदार समझाते हैं। आमतौर पर मुख्यमंत्री के साथ उन्हें तैनात किया जाता है जिन्हें विभाग ज्यादा योग्य तथा जिम्मेदार समझता हो।

You may have missed