PATNA : दीघा में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया

पटना। पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने गंगा नदी के तट पर दीघा क्षेत्र के पाटी पुल घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता जागरूकता अभियान में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि जिस तरह से स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उसी तरह से स्वच्छ शहर में ही स्वच्छ आवासीय परिसर होता है। सिर्फ घर की सफाई कर लेने से कुछ नहीं होता। अपने आसपास के एरिया को भी साफ रखना जरूरी है। स्वच्छ शहर के पटना नगर निगम के संकल्प को मजबूती देने के लिए हर व्यक्ति को अपना व्यवहार बदलना होगा और स्वच्छता के प्रति समर्पित रहना होगा। वही आगे नीतू नवगीत ने कहा कि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 9500 अंकों का हो रहा है। जो पिछली बार 7500 अंक का था। इसके लिए निगम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। टीम के लोग अपना काम कर रहे हैं। लेकिन यदि नागरिकों से सहयोग नहीं मिला तो फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना शहर को कम अंक प्राप्त होगा।

वही उन्होंने कहा कि इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों के सड़क पर थूकने की आदत पर सर्वेक्षण में 80 अंक काटे जाएंगे। शौचालयों में गंदगी मिलने पर पर 250 अंक कटेंगे। लैंडफिल व एसटीपी साइट सेग्रीगेशन नहीं मिलने पर 700 अंक काटे जाएंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर 150 अंक काटे जाएंगे। सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के उपकरण नहीं होने पर 375, जबकि स्वच्छ वार्ड रैंकिंग गिरने पर 320 अंक काटे जाएंगे। पटना नगर निगम प्रशासन और सिटीजन की ओर से इनोवेशन नहीं होने पर 200 अंक काटे जाएंगे। स्वच्छता एप डाउनलोड, शिकायत नहीं करने, फीडबैक नहीं देने पर 550 अंक काटे जाएंगे। स्वच्छता की ब्रांडिंग में प्लास्टिक के उपयोग पर-ल 25 अंक काटे जाएंगे।  स्वच्छता के संबंध में ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है तो पटना नगर निगम को अधिक अंक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि  पटना वासी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लें और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं। वही लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने दीघा घाट पर कई गीत गाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वही इस जागरूकता अभियान में अर्चना सिन्हा, सौम्या, विकास कुमार, सुनील कुमार, रणधीर कुमार आदि ने भी हिस्सा लिया।

About Post Author

You may have missed