मुजफ्फरपुर में ईट-भट्टे की चिमनी गिरने से महिला मजदूर की मौत, इलाके में मची भगदड़

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चिमनी दीवार गिरने से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। घटना जिले के सकरा इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के भरथीपुर पंचायत के बांका चौर में हुआ। शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब रामकिशोर सिंह के ईंट भट्ठा के चिमनी में काम कर रहे झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले दंपत्ति पर अचानक दीवार का एक हिस्सा गिर गया। इससे मौजूद मजदूरों में भगदड़ मच गई और पूरे इलाके में इसकी सूचना आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। मजदूरों के अनुसार ईट भट्टे के चिमनी में ईट को कई मजदूर लगा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है। वही इस घटना की सूचना मिलने पर चिमनी भट्ठा के मौजूद कर्मचारियों द्वारा गिरे दीवार को हटाकर दोनों दंपत्ति मजदूर को नाजुक हालत में निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में लेकर उसे अस्पताल भेज दिया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल दम्पति पड़ोसी राज्य झारखंड के लोहरदगा जिले के है रहने वाले थे। उनकी पहचान बैधनाथ और सीमा के रूप में हुई है।

वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि चिमनी का दीवार गिरने की घटना हुई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे जिसमें से सूचना मिली है कि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही एक पुरुष का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों को मामले में कार्रवाई के लिए बोला गया है अभी किसी तरह का लिखित शिकायत नहीं मिला है। पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed