September 16, 2025

पटना में भीषण गर्मी से अस्पतालों में बढे डायरिया के मरीज, डॉक्टरों ने किया सावधान

पटना। गर्मी के बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। इन दिनों में डायरिया और लू की शिकायतों को लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। गार्डिनर अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण डायरिया और लू के मरीज बढ़ने लगे है। प्रत्येक दिन 50 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों में लू से बचने के लिए खाली पेट घर से नहीं निकले। घर से पानी पी कर निकले। फ्रेश खाना खाएं। इससे डायरिया के समस्या से बचाव हो सकता है। डायरिया जैसे बीमारी से बचने के लिए बाहर का पानी न पिएं।डायरिया के शिकायत पर ओआरएस का घोल जरूर लें ताकि शरीर के अंदर पानी की कमी न हो। घर का बना हुआ खाना खाएं। धूप में निकले से बचें। बाहर निकलते समय फूल बांह शर्ट का उपयोग करें ताकि लू से बचा जा सकेगा बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलें।

You may have missed