September 14, 2025

जमुई में पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहे युवक को डायल 112 की टीम ने बचाया

जमुई। बिहार के जमुई शहार के एकलव्य कॉलेज के पास एक घर में एक युवक को जमुई पुलिस और डायल 112 की टीम ने आत्महत्या करने से बचा लिया। युवक परिवारिक समस्या और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने के लिये घर में फांसी लगाकर कमरे में झूल गया।तभी इस घटना की सूचना किसी ने तुरंत डायल 112 पर दे दी। जहां पर पुलिस की टीम पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ कर फांसी पर लटके युवक को बचा लिया और जमुई थाने लाया गया।युवक का मेडिकल जांच करवाया गया ,फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया जाता। युवक की पहचान कुणाल भारती 27वर्ष पिता प्रदीप कुमार के रूप में हुए है। गुरुवार देर शाम जमुई पुलिस और डायल 112 की गाड़ी को सूचना मिली कि शहर के एकलव्य कॉलेज के पास एक घर में एक युवक कुणाल भारती जो एक दो दिन से किसी कारण बस मानसिक तवान में था।जिसकी समस्या को घर के परिवार और युवक की पत्नी तक नही सुन रही थी।परिवार के लोगो के द्वारा इग्नोर करने के कारण युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का फैसला कर लिया और घर के एक कमरे में फांसी से झूल गया।

युवक ने बताया कि मेरी समस्या को परिवार के लोगों और मेरी पत्नी ने नहीं समझी। मैं दो-तीन दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आखिर फैसला लिया है कि अब मेरा जीना बेकार है। उसके बाद घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार वालों ने इसकी सूचना जमुई पुलिस और 112 नंबर पुलिस को दिया।जिसके बाद पुलिस ने फंदे से हमें उतारा,पुलिस अगर 2 मिनट और नहीं आती तो मेरी मृत्यु हो सकती थी। इस मामले में जमुई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि युवक मानसिक तनाव से गुजर रहा था।जिसके कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे बचा लिया गया। रेस्क्यू टीम में पीटीसी राजकुमार प्रसाद, सिपाही गुलाम अहमद खान,महिला सिपाही कौशल्या कुमारी एवं चालक शशिकांत निराला शामिल थे।

You may have missed