January 23, 2026

पूर्णिया-14 दिनों से धरना पर बैठे कर्मी की धरनास्थल पर ही मौत,परिजनों सहकर्मियों ने किया हंगामा

पूर्णिया।पूर्णिया में विगत 14 दिनों से धरना पर बैठे एक विश्वविद्यालय कर्मी के की मौत हो गई है।धरना पर बैठे विश्वविद्यालय कर्मी के मौत हो जाने से विश्वविद्यालय परिसर में समर्थकों तथा परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया है। मृतक विश्वविद्यालय कर्मी राम सोहित मंडल वर्तमान में पूर्णिया के धमदाहा में पीटीआई के तौर पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि धरना पर बैठे रहने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। इस संबंध में मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनके पति पर धरना समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ाया जा रहा था।इस मामले पर उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा था। मृतक विश्वविद्यालय कर्मी की फोन पर अंतिम बार बात विश्वविद्यालय के पीआरओ रजनीश से हुई थी।पत्नी ने आरोप लगाया कि बीते 4 वर्षों से उन्हें वेतन नहीं मिला था।इसलिए वह धरना पर बैठे हुए थे।विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बार-बार धरना खत्म किए जाने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था।मृतक विश्वविद्यालय कर्मी के शव के साथ उनके परिजन तथा सहकर्मी लोग विश्वविद्यालय परिसर पर धरना पर बैठ गए।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच तथा विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की।इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा विश्वविद्यालय कर्मी के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed