धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित, सासंदों को यात्री सुविधाओं से कराया गया अवगत

- 4 दिनों में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के 19 सांसद एवं 12 सांसद प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
हाजीपुर। धनबाद मंडल मुख्यालय के सभागार में गुुरूवार को धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति’ की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के 6 सांसद एवं 6 सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में वृद्धि आदि के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सभी का स्वागत किया। महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में धनबाद मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक की समाप्ति के पश्चात महाप्रबंधक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

बैठक में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, सांसद चन्द्र प्रकाश चैधरी, विष्णु दयाल राम, सुनील कुमार सिंह एवं गया के सासंद विजय कुमार उपस्थित हुए। जबकि बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह, सांसद पकौड़ी लाल कोल तथा राज्यसभा सांसद राम शकल के प्रतिनिधि कृष्णा गौतम, सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार जैन, राज्यसभा सांसद समीर उरांव के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, महेश पोद्दार के प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल एवं धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि सुखेर भगत उपस्थित थे।
विदित हो कि पिछले 4 दिनों के बीच पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय एवं धनबाद मंडल मुख्यालय में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के 19 सांसद एवं 12 सांसद के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई। इस बैठक में महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से सांसदों को अवगत कराया। इसी क्रम में सांसदों से यात्री सुविधा में और वृद्धि, रेल अवसंरचना में सुधार, रेल विकास, निर्माण परियोजना, जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास से जुड़े बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त हुए।