September 14, 2025

धनरूआ में फिर भीड़ ने दो महिला व एक पुरूष को पीट किया घायल

मसौढी। धनरूआ थाना के नीमा गांव स्थित एक बागीचा में मुखिया की तत्परता से बच्चा चोर होने की आशंका में दो महिला समेत तीन लोगों की जान बच गई। हालाकि इस दौरान ग्रामीणों की पिटाई से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए1 इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल में उनका उपचार कराई। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नदवां हाल्ट से पश्चिम धनरूआ थाना के नीमा बागीचा में अज्ञात दो महिला व एक पुरूप आपस में बातचीत कर रहे थे। उनके पास एक मोटरी (पुराने कपडों की गांठ) थी। उन्हें देख कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने का उनपर आरोप लगा हल्ला कर दिया और उनकी पिटाई करने लगे। उनका आरोप था कि कपड़े की गांठ में चोरी का बच्चा है। उनकी पिटाई से तीनों घायल हो गए। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार पहुंचे और उन्होंने बच्चा चोर को अफवाह बता व ग्रामीणों को समझा बुझाकर तीनों को अपने कब्जे में ले लिया व उन्हें नीमा स्थित एक कमरे में सुरक्षित रखा। साथ ही मुखिया ने फौरन धनरूआ थाना को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बिना वक्त गवांए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को अपने कब्जे में ले लिया और उनका अस्पताल में उपचार कराया। इधर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बच्चा चोर होने की आंशका के तीनों आरोपितों को चौकीदार ने एक कमरे में सुरक्षित रखा था और उसकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंच तीनों को अपने कब्जे में ले ली थी। उन्होंने बताया कि एक एनजीओ को उन्हें ले जाने के लिए उन्होंने सूचना दी है। एनजीओ के आने पर तीनों को उन्हें उनके पुर्नवास के लिए सौंप दिया जाएगा।

अज्ञात अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो बंदी, तीन हिरासत में

धनरूआ। थाना के कालीचक में बीते शनिवार की शाम चोर होने के आरोप में पीट पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के वक्त बनाई गई एक वीडियो के आधार पर दो लोगों की पहचान की और देर रात छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर ली। इनमें धनरूआ थाना के बेलदारीचक गांव के संजय कुमार व कालीचक गांव के दिनेश कुमार शामिल हैं। साथ ही पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इधर पुलिस ने गिरफ्तार संजय व दिनेश को रविवार को जेल भेज दिया।

You may have missed