January 22, 2025

राजद नेता से जुड़े खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी

पत्रकार अक्सर अपराधियों का निशाना बनते रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में समस्या बढ़ी है। पत्रकारों पर हमले भी बढ़े हैं और लगातार उन्हें धमकियां मिलती रही है। कुछ दिन पहले राजधानी पटना में अंग्रेजी अखबार से जुड़े एक पत्रकार को कथित रूप से लालू परिवार की खबर चलाने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस फेहरिस्त में आज नया नाम जुड़ गया है वरिष्ठ टीवी पत्रकार शशि भूषण का। ‘न्यूज4नेशन के संवाददाता शशि भूषण को आज एक अपराधी ने उनके मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को एक राजद नेता का करीबी बताते हुए दो दिन में जान से मार देने का दावा किया। शशिभूषण एक जाने-माने पत्रकार हैं। जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स की नाराजगी इस बात पर थी कि शशि भूषण ने राजद नेता अशोक यादव के खिलाफ खबर प्रकाशित की। अशोक यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया।
बहरहाल पत्रकार शशि भूषण ने धमकी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी साथ हीं पटना के शास्त्रीनगर थाने लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की बात कही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed