राजद नेता से जुड़े खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
पत्रकार अक्सर अपराधियों का निशाना बनते रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में समस्या बढ़ी है। पत्रकारों पर हमले भी बढ़े हैं और लगातार उन्हें धमकियां मिलती रही है। कुछ दिन पहले राजधानी पटना में अंग्रेजी अखबार से जुड़े एक पत्रकार को कथित रूप से लालू परिवार की खबर चलाने पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस फेहरिस्त में आज नया नाम जुड़ गया है वरिष्ठ टीवी पत्रकार शशि भूषण का। ‘न्यूज4नेशन के संवाददाता शशि भूषण को आज एक अपराधी ने उनके मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को एक राजद नेता का करीबी बताते हुए दो दिन में जान से मार देने का दावा किया। शशिभूषण एक जाने-माने पत्रकार हैं। जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स की नाराजगी इस बात पर थी कि शशि भूषण ने राजद नेता अशोक यादव के खिलाफ खबर प्रकाशित की। अशोक यादव के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से जुड़ी खबर को प्रकाशित किया।
बहरहाल पत्रकार शशि भूषण ने धमकी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी साथ हीं पटना के शास्त्रीनगर थाने लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की बात कही है।