September 18, 2025

जदयू विधायक पप्पू पांडेय ने दी भाजपा उपाध्यक्ष को जान मारने की धमकी!

गोपालगंज। कुचायकोट के शामपुर बाजार में जदयू के दबंग विधायक पप्पू पांडेय तथा जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव कुमार उपाध्याय के बीच हुई टकराव का वीडियो वायरल हो गया है। भाजपा उपाध्यक्ष शिव कुमार उपाध्याय ने जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।वायरल वीडियो में विधायक को कहते भी सुना गया है कि ‘अभिये 20 गोली मार के झार देंगे’। हालांकि वीडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है। मगर भाजपा उपाध्यक्ष ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करते हुए विधायक पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

लेकिन वीडियो में हुई बातचीत को समझा जाए तो पहले पहल कुचायकोट के विधायक पप्पू पांडेय ने ही भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय से पूछा था कि क्या आपने मेरा नाम लेकर गाली-गलौच की थी।ज्ञात हो कि कुचायकोट के विधायक पप्पू पांडेय गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडेय के भाई हैं। सतीश पांडे का बेटा मुकेश पांडे गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष हैं। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सड़क को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।भाजपा उपाध्यक्ष सड़क भरने का विरोध कर रहे थे।यह सड़क अघोषितरूप से आम लोगों द्वारा व्यवहार मे लाया जा रहा था।आम जनता के आग्रह पर विधायक ने सड़क भरवाने के लिए किसी से कहा था। मामले ने वहीं से तूल पकड़ लिया। खैर भाजपा उपाध्यक्ष इस घटना के बाद से डरे हुए बताए जाते हैं।

You may have missed