बिहार में बड़े एक्शन की तैयारी में डीजीपी भट्टी, वामपंथी नक्सली संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन को 2 IPS अधिकारियों को मिली कमान

पटना। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी लगातार एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। अब बिहार में वामपंथी उग्रवादी (नक्सली) संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन की शुरुआत होगी। इस ऑपरेशन को काफी तेजी से चलाया जाएगा। इसके लिए डीजीपी भट्टी ने 2 आईपीएस अधिकारियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर डीजीपी की तरफ से एक खास आदेश जारी किया गया है। वामपंथी उग्रवादी संगठनों और इंटरस्टेट अपराधियों के बिहार में एक्टिव गिरोह के खिलाफ ऑपरेशन की जिम्मेदारी डीजीपी ने आईपीएस जयंत कांत और संजय कुमार सिंह को सौंपी है। बीएसएपी सेंट्रल जोन के डीआईजी जयंत कांत और एटीएस के SP संजय कुमार सिंह को बिहार के अंदर वामपंथी, उग्रवादी संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट के संगठित गिरोह की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के जिम्मा सौंपा है। दरअसल जयंत कांत वर्तमान में बिहार आर्म्ड स्पेशल पुलिस (बीएसएपी) के सेंट्रल डिवीजन के डीआईजी हैं। इससे पहले वो मुजफ्फरपुर के एसएसपी थे। नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का इनके पास अच्छा अनुभव भी है। वहीं आईपीएस संजय कुमार सिंह वर्तमान में एटीएस के SP हैं। डीजीपी भट्टी के आदेश के बाद से ये दोनों ही अधिकारी अपने काम के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स के तहत भी काम करेंगे। एडीजी ऑपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े ने डीजीपी से नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए डीआईजी और SP स्तर के अधिकारियों की डिमांड की थी। इसके लिए डीजीपी को एक लेटर भी लिखा था। अब बिहार में वामपंथी उग्रवादी (नक्सली) संगठनों और अपराधियों के इंटर स्टेट गिरोह के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन की शुरुआत होगी। जब कभी भी और जिस जगह पर ऑपरेशन चलेगा, उसकी गहनता के साथ मॉनिटरिंग भी होगी।

About Post Author

You may have missed