बिहटा में रामनवमी जुलूस में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न, प्रशासन की रही सराहनीय भूमिका

मोनु कुमार मिश्रा, (बिहटा)। रामनवमी का पर्व इस बार भी बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रामजानकी मंदिर से निकला भव्य जुलूस पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर गया। हजारों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग—रामजानकी मंदिर से होकर राघोपुर, बिहटा चौराहा, बिहटा बाजार—से गुजरते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचा। रामभक्तों ने आकर्षक झांकियों, अखाड़ा प्रदर्शन और भक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु फूल वर्षा की गई, मिठाई, पानी और ठंडई की व्यवस्था की गई थी, जिससे गर्मी में किसी को असुविधा न हो। जुलूस के समापन पर मंदिर परिसर में भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
प्रशासन ने निभाई जिम्मेदारी, शांतिपूर्ण रहा आयोजन
रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन की भूमिका बेहद सराहनीय रही। पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे। डीएसपी-2 पंकज मिश्रा, बिहटा सीओ राकेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर निगरानी रखते रहे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी, वहीं ड्रोन कैमरों से भी जुलूस की निगरानी की जा रही थी। इससे पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ी और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना नहीं रही। स्थानीय जनता ने प्रशासन, पुलिस और आयोजन समिति की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में कराने की अपील की। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नवयुवकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
