नीतीश कुमार के विकास कार्यों से दहल गए हैं गृह मंत्री : रंजीत कुमार झा

पटना। जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने गृह मंत्री अमित शाह के 76 दिन बाद 16 सितंबर को बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर में होने वाली चुनावी सभा को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि मिथिलांचल ह्रदय से दूरदर्शी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गए विकास कार्यों हेतु उनका आभारी है, यहाँ जुमलेबाज़ी की जगह नहीं है। झा ने आगे कहा कि एक समय था जब पटना से झंझारपुर जाने के बारे में सोचकर लोग थक जाते थे और रास्ता 8 से 9 घंटे में पूरा होता था। लेकिन आज माननीय नेता के लोकहितकारी योजनाओं और आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष बल ने इस कठिन रस्ते को सुगम कर दिया है। आज पटना से मात्र 3 घंटे में झंझारपुर पहुँचा जा सकता है। झा ने आगे कहा कि इतना ही नहीं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में नीतीश कुमार के कार्यकाल में झंझारपुर का विकास सराहनीय है। झंझारपुर में हमारे नौनिहालों को बेहतर तकनिकी शिक्षा के लिए ITI और पॉलिटेक्निक देना हो या फिर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ट्रामा सेंटर एवं मेडिकल कॉलेज, नीतीश कुमार की सरकार ने झंझारपुर ही नहीं मिथिलांचल और बिहार के कोने-कोने तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचने का काम किया है। झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 16 सितम्बर को होनेवाली चुनावी सभा पर कहा कि जिस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद आज तक इस देश को धार्मिक उन्माद, जुमलेबाज़ी, महँगाई, बेरोज़गारी और राजनीति में नैतिक पतन दिया है, उसके प्रधान रणनीतिकार 16 सितम्बर को झंझारपुर में अपने चुनावी सभा से इन सब के अलावा कुछ नया नहीं देने वाले। बात तथ्यों से परे और राजनितिक चरित्र हनन के अलावा किसी मुद्दे पर नहीं होनी है। जन समस्याओं से इनको और इनकी पार्टी को कितना सरोकार है ये बिहार की जनता जानती है। झा ने आगे कहा कि ज़्यादा दिन पुरानी बात नहीं है, लखीसराय में अमित शाह जी माननीय नेता के काम से इतने घबराये हुए थे कि लखीसराय को बार-बार मुंगेर कह रहे थे। इतना ही नहीं शाह ने माननीय नेता नीतीश कुमार के द्वारा कृत कार्यों को मोदी जी की झूठी उपलब्धियों की पोटरी में डाल दिया। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि इस बार झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, और मिथिला पेंटिंग एकैडमी को वो भाजपा सरकार के किये गए कार्यों में गिना दें। झा ने अंत में कहा कि देश के गृह मंत्री को सोच समझ कर स्पीच तैयार कर के आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि माननीय नेता के विकास कार्यों से अंदर से डर गयी है भाजपा सरकार और उसके प्रधान रणनीतिकार भी ये समझ चके हैं कि 2024 के चुनाव में मिथिलांचल ही नहीं पूरा बिहार किसके साथ खड़ा रहने वाला है।

About Post Author

You may have missed